वाराणसी, जनवरी 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वाराणसी एसटीएफ इकाई ने मंगलवार को सुल्तानपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र से 5.628 किलो चरस के साथ युवती समेत दो को पकड़ा था। पूछताछ में उनके गिरोह के सरगना चौक के चौखंभा निवासी देवेंद्र कुमार मिश्रा के बारे में पता चला। देवेंद्र पहले नीलकंठ क्षेत्र स्थित एक मंदिर में पुजारी था। मंदिर में पुश्तैनी पुजारी के तौर पर रहता था, अब उसके दो भाई पुजारी का काम करते हैं। देवेंद्र कुमार मिश्रा बीते 21 जनवरी को सुपौल (बिहार) के गडबडुवाड़ी निवासी संतोष कुमार झा, चितईपुर के कंदवा निवासी शिखा वर्मा को मनाली चरस लाने के लिए भेजा था। दोनों चरस लेकर बस से लौटते वक्त सुल्तानपुर में पकड़े गए। इसके बाद से देवेंद्र भी छिप गया। इसके बाद से उसने घर पर फोन भी नहीं किया। देवेंद्र कुमार मिश्रा 4 साल से इस धंधे में सं...