अमरोहा, मार्च 3 -- हसनपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव धोरिया के गंगा तटबंध से सटे गंगा मंदिर से चोरों ने रविवार रात दान पात्र तोड़कर लगभग पांच हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। सोमवार सुबह पुजारी वेदराम पूजा करने मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मंदिर की खिड़की की जाली व दान पत्र टूटा देखा। पुजारी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस जांच-पड़ताल के बाद कार्रवाई करने की बात कह रही है। पुजारी ने बताया कि कुछ समय पहले भी चोरों ने मंदिर के दान पात्र में रखी नकदी व बैटरा समेत करीब 20 हजार रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया था। तहरीर के बाद भी पुलिस ने आज तक घटना का खुलासा नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...