सहरसा, जनवरी 16 -- सहरसा। नगर संवाददाता। चोरों ने नगर निगम क्षेत्र के सुखासन वार्ड संख्या तीन स्थित सुखेश्वर नाथ मंदिर के दान पेटी से करीब 50 हजार रुपये चोरी की घटना को अंजाम दिया।मंदिर का दान पेटी तोड़ कर चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सदर थाना पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है। रोष है और उन्होंने पुलिस से जल्द चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है।घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि बुधवार रात चोरों ने सबसे पहले मंदिर परिसर में लगे हाई मास्ट लैंप की लाइट बंद कर दी गई थी।जिसके कारण अंधेरा हो गया।फिर मंदिर का मुख्य ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और दान पेटी तोड़कर रूपये चोरी की घटना को अंजाम दिया।गुरुवार की सुबह जब श्रध्दालु जब पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे तब चोरी का पता चला। लोगों ने मामले में कार्रवाई करने की म...