बरेली, जनवरी 8 -- आंवला। क्षेत्र के गांव किशनपुर में ठाकुर दूधेश्वर महाराज मंदिर के मंगलवार रात चोरों ने ताले तोड़कर मूर्तियां और कई घंटे चोरी कर लिए। ग्रामीणेां ने मामले की सूचना पुलिस को दी है। मंदिर के पुजारी उमेश चंद पाराशरी ने बताया कि छह जनवरी की रात वह मंदिर के ऊपर बने कमरे में सोने चले गए थे। रात में चोर मंदिर के ताले तोड़कर में घुस आए और 11 किलो का पीतल का घंटा, अन्य घंटे, पांच मूर्तियां और आरती का सामान चोरी कर ले गए। चोर मंदिर के गर्भगृह से ठाकुर जी महाराज की पीतल की दो प्राचीन प्रतिमाएं भी निकाल ले गए। चोरी की तहरीर पुलिस को दी गई है। सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...