मिर्जापुर, अगस्त 7 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के लोढ़वा गांव के सिलौटा के बारी स्थित हनुमान मंदिर का बुधवार की रात चोर ताला तोड़कर आभूषण और पीतल का घंटा चुरा ले गए। सुबह मंदिर पहुंचे भक्तों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। लोढ़वा-सिलौटा बारी सीवान में श्री हनुमान मंदिर है। बुधवार की शाम मंदिर में पूजन कर पुजारी अपने घर चले गए। रात में चोर मंदिर का ताला तोड़कर आभूषण और घंटा चुरा ले गए। गुरुवार की सुबह जब गांव के मंदिर पर पूजन करने पहुंचे तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। मंदिर का ताला टूटा और आभूषण, घंटा गायब थे। ग्रामीणों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। उसके बाद पुलिस वापस लौट गई। ग्रामीणों ने बताया कि हनुमान जी का एक चांदी का बड़ा मुकुट, द...