गाजीपुर, मार्च 4 -- दिलदारनगर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र स्थित फुल्ली मां कटार देवी मंदिर की व्यवस्था व रखरखाव सम्बन्धी महत्वपूर्ण बैठक बाला लाल उर्फ मनोहर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें मंदिर की देखरेख के लिए एक सेवक साधु की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। वर्तमान में लोटन राम मंदिर की पूजा-पाठ और साफ-सफाई की व्यवस्था संभालते हैं। क्षेत्रवासी उनके और आने वाले संतसेवकों के लिए मासिक अन्न-धन की व्यवस्था करेंगे। इस दौरान मनोज यादव को मंदिर कमेटी का अध्यक्ष और पंकज यादव को मेला प्रभारी नियुक्त किया गया। बाबा लाल के मुताबिक मंदिर कमेटी में इस समय 1.62 लाख रुपये सुरक्षित है। यह राशि एक सप्ताह में तीन पदाधिकारियों के संयुक्त खाते में जमा की जाएगी। इसमे, कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कम अंशदान पर एक मैरिज हॉल बनाने का प्रस्ताव पारि...