सीतापुर, जुलाई 27 -- खैराबाद। ग्राम सभा जमैयतपुर, परगना खैराबाद में स्थित हजारों वर्ष पुराने सतीमठ, शीतला देवी मंदिर और अंत्येष्टि स्थल की जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत के बाद क्षेत्रीय जनता में भारी रोष है। धार्मिक आस्था से जुड़े इस स्थल पर कथित रूप से निजी व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा कर खेती कराने और समाधियों को नष्ट किए जाने का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से अपील की है कि इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए मौके की जांच कर अवैध कब्जा हटवाया जाए और जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई, तो वे धरना-प्रदर्शन या आमरण अनशन करने को मजबूर होंगे। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र में भारी जनाक्रोश है, और लोगों को धार्मिक तनाव भड़कने की भी आशंका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...