हरिद्वार, सितम्बर 24 -- हरिद्वार। मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर में मां के दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लम्बी कतार लग गयी। यह सिलसिला शाम की आरती तक जारी रहा। कनखल के ही शीतला माता मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। दक्षिण काली मंदिर में भगवती के महारूप की पूजा-अर्चना हो रही है। दक्षिण काली मंदिर में भी भक्तों लम्बी कतार देखने को मिली। पंचपुरी स्थित माता के मंदिर दिन भर माता के जयकारों से गुंजायमान रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...