चमोली, अगस्त 4 -- सोमवार को भक्तों ने कर्णप्रयाग सहित आसपास के शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक किया। नगर के उमा देवी मंदिर में दिनभर भक्तों की भीड़ उमड़ी। सिमली व लंगासू के चंडिका देवी मंदिरों में भी पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा गया। कपीरी पट्टी के कंडारा, खत्याड़ी, जस्यारा, कुनेथ, किमोली आदि गांवों के लोगों ने छांतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की। यहां पांच से 11 अगस्त तक स्कंद महापुराण का आयोजन किया जा रहा है। श्रृद्धालु धार्मिक उत्सव की तैयारी में जुटे हैं। कथा का प्रवचन आचार्य विपिन कृष्ण कांडपाल करेंगे। भक्तों की ओर से छांतेश्वर मंदिर को भव्य ढंग से सजाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...