भागलपुर, जून 21 -- प्रखंड के सन्हौला और अमडंडा थाना क्षेत्र के तीन मंदिरों में घेराबंदी की प्रक्रिया तेज हो गई है। अंचल के अमीन द्वारा तीनों मंदिर की पैमाईश कराई गई है। शुक्रवार को एलईओ के कनीय अभियंता कनिका कुमारी ने अंचल से नापी का रिपोर्ट लेकर विस्तार से इसका जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अब मामला टेंडर में जाएगा। अंचलाधिकारी रजनीश चंद्र राय ने बताया कि सन्हौला थाना क्षेत्र के दुर्गा महारानी मंदिर भुड़िया, अमडंडा थाना क्षेत्र के श्रीमतपुर स्थित राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर और श्रीराम जानकी मंदिर की चारदीवारी के लिए अंचल के दो अमीन द्वारा संयुक्त रूप से नापी कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...