अलीगढ़, नवम्बर 13 -- मंदिर, मस्जिद के माइकों को कराया बंद अतरौली, संवाददाता। दिल्ली में हुए विस्फोट कांड को लेकर जिले की पुलिस के साथ कोतवाली पुलिस ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। वाहनों की चैकिंग तेज कर दी है। इधर कोतवाली पुलिस ने नगर के पूजा स्थलों मस्जिद व मंदिरों के माइक के बजने पर रोक लगा दी है। मस्जिदों पर लगे माइकों से अजान का शोर थम गया है। मंदिरों से भी आरती की आवाजें आनी बंद हो गयी है। जिला पुलिस प्रशासन के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मस्जिदों में माइक से होने वाली अजान पर रोक लगा दी है। इसी तरह से मंदिरों पर लगे माइकों पर आरती का शोर रोका जा रहा है। नगर के मोहल्ला काजीपाड़ा की मस्जिद के मुत्तबल्ली जैनुददीन ने बताया पुलिस प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए अब वह बिना माइक के ही अजान लगवा रहे हैं। कोतवाली प्रभारी सत्यवीर सिंह ने बताया कि जि...