पटना, नवम्बर 12 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मतदान की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को हनुमान मंदिर, हाईकोर्ट मजार के साथ-साथ गुरुद्वारा भी पहुंचे। उन्होंने मंदिर में सिर झुकाया और ईश्वर की प्रार्थना की। मजार पर चादर पोशी की। साथ ही गुरुद्वारा में अरदास की। देवालयों में मत्था टेका। संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री कई देवालयों में गए। पूजा-अर्चना के साथ उन्होंने राज्य में शांति की प्रार्थना भी की। साथ ही दोनों चरण के चुनाव शांतिपूर्ण एवं निर्विवाद होने के लिए उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक कुमार चौधरी मौजूद थे। मुख्यमंत्री दोपहर में पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में मौजूद भगवान महावीर के दोनों विग्रहों की पूजा अर्चना की। भगवान को नैवेद्यम का भोग लगाया। भगवान की पूजा...