घाटशिला, अप्रैल 17 -- गुड़ाबांदा, संवाददाता। पूर्वी सिंहभूम जिला में ओडिशा सीमा से सटे मुसाबनी वन क्षेत्र के गुड़ाबांदा प्रखंड के अंगारपाड़ा पंचायत के मंदा गांव के पास वन भूमि पर माफिया भारी मात्रा में अवैध बालू का भंडारण कर रात्रि में हाइवा से जमशेदपुर भेज रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक प्रत्येक दिन रात्रि में 20 से 25 हाइवा बालू जमशेदपुर भेजा जा रहा है। सोशल मीडिया में वन भूमि पर जेसीबी से हाइवा पर बालू लोड होते वीडीओ भी वायरल हुआ है।‌ परंतु खनन विभाग, वन विभाग और पुलिस प्रशासन तमाशा देख रहा है। स्थानीय ग्रामीण प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बनमाकड़ी पंचायत में स्वर्णरेखा नदी के स्वर्गछिड़ा घाट पर बड़ी मात्रा में अवैध रूप से बालू का उत्खनन हो रहा है। मंदा गांव के ही एक व्यक्ति के जेसीबी से दिन में बालू का उत...