बांका, जनवरी 9 -- बौंसी, निज संवाददाता। राजकीय मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला परिसर दिन-प्रतिदिन गुलजार होता जा रहा है। मेले का वास्तविक स्वरूप अब पूरी तरह निखरने लगा है। चारों ओर रौनक, चहल-पहल और तैयारियों की गूंज सुनाई दे रही है। मेले का सांस्कृतिक मंच अंतिम चरण में है, जहां 14 से 16 जनवरी तक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। अग्रवाल इवेंट प्लानर की पूजा अग्रवाल द्वारा मंच को भव्य और आकर्षक स्वरूप दिया जा रहा है। वहीं प्रदर्शनी परिसर में छोटू पेंटर द्वारा तैयार किया गया जल छाजन मॉडल पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। भूमि संरक्षण विभाग की ओर से बनाए गए इस मॉडल को मेले का प्रमुख आकर्षण माना जा रहा है। कृषि प्रदर्शनी में इस बार कुछ नया देखने को मिलेगा। कृषि विभाग द्वारा एक मॉडल घर का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें एक उन्नतशील किसान को अपने प...