चित्रकूट, अप्रैल 16 -- चित्रकूट। संवाददाता जिला गंगा समिति एवं रानीपुर टाईगर रिजर्व की टीम ने मंदाकिनी नदी के घाट शंकर बाजार कर्वी में श्रमदान एवं स्वच्छता अभियान चलाया। घाट की सीढ़ियों को साफ कर जगह-जगह पड़े कचरे को हटाया। इस दौरान डा प्रभाकर सिंह विकास पथ सेवा संस्थान ने कहा कि मंदाकिनी हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यावरणीय धरोहर है। इसकी निर्मलता और स्वच्छता बनाए रखना सभी का नैतिक दायित्व है। इस दौरान गोपाल कृष्ण गुप्ता, प्रकाश श्रीवास्तव, राजू, बुद्दा सिंह, माता प्रसाद, अभिषेक, उत्तम अग्रहरि आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...