चित्रकूट, मई 13 -- चित्रकूट, संवाददाता। मंदाकिनी नदी पुनर्जीवन अभियान समिति व नदी बिरादरी के जल प्रहरियों ने मंदाकिनी को अविरल व सदानीरा बनाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को सौंपा। अवगत कराया कि मंदाकिनी की मौजूदा समय पर स्थिति बहुत ही खराब है। धीरे-धीरे नदी का अस्तित्व खतरे में पड़ता जा रहा है। ज्ञापन में अवगत कराया कि मंदाकिनी नदी का सीमांकन कराया जाना जरुरी है। इसके साथ ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित कर नदी में पहुंच रहे गंदे पानी को रोका जाना चाहिए। नदी के सभी अवरोधों को हटाते हुए बंधोइन बांध के स्थान पर फाटक युक्त बैराज बनाया जाए। सहायक नदियों सरयू व पयस्वनी को अतिक्रमण से मुक्त कराकर नदी किनारे वृक्षारोपण कराए जाने की भी जरुरत है। समिति पदाधिकारियों ने कहा कि इसके पहले...