लखीमपुरखीरी, अप्रैल 17 -- लखीमपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक मंदबुद्धि युवती से रेप का मामला प्रकाश में आया है। उसने किसी तरह अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। वह पीड़िता को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज रही है। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव पंडितपुरवा में रहने वाला किशन सदर कोतवाली क्षेत्र के ही एक गांव में अपनी रिश्तेदारी में गया था। बताया जाता है कि रात में वह घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। वहीं पास में ही पीड़िता का घर है। वह रात में शौच के लिए बाहर निकली। आरोपी ने उसे पकड़ लिया और घर से कुछ दूरी पर खींच ले गया। आरोप है कि आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देकर फिर अपने रिश्तेदार के घर आ गया। घटना के बाद युवती किसी तरह अपने घर पहुंची...