धनबाद, दिसम्बर 21 -- झरिया, प्रतिनिधि झरिया थाना क्षेत्र के देशबन्धु सिनेमा हॉल के पीछे मोहल्ला में शनिवार को एक मंदबुद्धि युवती ने अपने आवास के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया, तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही झरिया थाना के एसआई संजय सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। स्थानीय लोगों ने बताया कि मोहल्ले की एक युवती की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उसने ही कार को आग के हवाले किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...