साहिबगंज, जुलाई 1 -- उधवा। बाल संरक्षण कल्याण समिति के अंतर्गत संचालित मंथन के कर्मियों ने सोमवार को राधानगर थाना क्षेत्र के बाबुटोला में एक नाबालिग किशोरी की शादी रोक दी। जानकारी के अनुसार बाबुटोला में हो रहे विवाह में दुल्हा-दुल्हन दोनों नाबालिग होने की सूचना पर मंथन के सदस्यों ने राधानगर थाना पुलिस के सहयोग से शादी समारोह में पहुंच कर शादी रोक दिया। पुलिस को देखकर शादी समारोह में अफरा तफरी मच गया। इधर पुलिस ने दुल्हा-दुल्हन दोनों को लेकर थाना लाकर जरुरी कागज़ी प्रक्रिया पूरा करने के बाद मंथन को सौंप दिया। मंथन के सदस्यों ने मंगलवार को बाल संरक्षण कल्याण कार्यालय दोनों को प्रस्तुत किया। मंथन के द्वारा कार्रवाई किए जाने पर कई समाजिक कार्यकर्ताओं ने सराहनीय कदम बताया। क्योंकि उधवा में बड़ी संख्या में लोग नवालिक किशोर-किशोरियों की शादी करा...