गढ़वा, सितम्बर 23 -- भवनाथपुर। प्रखंड क्षेत्र में शारदीय नवरात्र की शुरुआत श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई। प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के विभिन्न देवालयों तथा पूजा पंडालों में नवरात्र के प्रथम दिन विधि-विधान के साथ मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना की गई। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी। पूजा पंडालों में पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और शंख-घंटियों की गूंज से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजा आरंभ करने से पूर्व कलश स्थापना की गई। नवरात्र के अवसर पर जगह-जगह सजाए गए पंडालों को आकर्षक रोशनी और फूलों की झालरों से सजाया गया है। महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक वेशभूषा में मां शैलपुत्री की आराधना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं, युवाओं ने भक्ति गीत और माता के जयकारों से माहौल को और भी उत्साहपूर...