कटिहार, मार्च 6 -- कटिहार। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टनटन ठाकुर ने बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी से पटना में मुलाकात कर विभिन्न जनहितैषी विषयों पर चर्चा किये। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टनटन ठाकुर ने कहा कि बिहार के विभिन्न अंचलों में बिना किसी ठोस कारण के दाखिल -खारिज अस्वीकृत किए जा रहें हैं। कई मामलों में बिना उचित मूल्यांकन के आवेदन को खारिज कर दिया जाता है। जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भाजपा नेता टनटन ठाकुर ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने सभी अंचल अधिकारी को मिशन मोड में काम करने का आदेश मंत्रालय समहालते ही दे दिया है। राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि सरकारी सेवाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। इस अवसर पर भाजपा नेता धनंजय गोस्वामी, भ...