पूर्णिया, नवम्बर 29 -- पूर्णिया। बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह से पूर्णिया की उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने आत्मीय भेंट की। इस दौरान क्षेत्र के विकास, उपभोक्ता हितों और नगरीय सेवाओं को सुदृढ़ किए जाने संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री के जनसेवा भाव और सक्रिय नेतृत्व की सराहना करते हुए उप महापौर पल्लवी गुप्ता ने कहा कि लेशी सिंह सिर्फ हमारी लोकप्रिय जन नेत्री ही नहीं, मेरे लिए बड़ी दीदी के समान हैं। जनसेवा के प्रति उनका अथक समर्पण हम सभी जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनके सान्निध्य में मिले मार्गदर्शन से निश्चित रूप से समाज हित के कार्यों को और अधिक गति मिलेगी। मंत्री के नेतृत्व में पूर्णिया प्रमंडल के चौमुखी विकास की उम्मीदें और अधिक मजबूत हुई हैं। मुलाकात के दौरान मंत्री ने पूर्णिया नगर नि...