गिरडीह, नवम्बर 20 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के 20 सूत्री अध्यक्ष सह झामुमो गिरिडीह जिला संगठन सचिव शफीक अंसारी और धनवार के पूर्व विधायक निज़ामउद्दीन अंसारी बुधवार को झारखंड विधानसभा पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने राज्य के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू तथा मंत्री हफीजुल हसन से भेंट कर धनवार विधानसभा क्षेत्र में विकास से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर विस्तृत बातचीत की। शफीक अंसारी ने बताया कि क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, एवं जनसुविधाओं से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। साथ ही खोरीमहुआ अनुमण्डल में अवैध खनन, इससे होने वाले राजस्व को नुकसान और खनन माफियाओं के बढ़ते दबदबे पर रोक लगाने की मांग भी मजबूती से उठाई गई। मंत्रीगण ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान सिरामडीह पंचाय...