गिरडीह, जून 13 -- डुमरी, प्रतिनिधि। जिप सदस्या सुनीता कुमारी ने गुरूवार को पेयजल एव स्वच्छता विभाग के मंत्री को पत्र देकर कहा है कि दो वर्ष से बंद पड़ी डुमरी-जामतारा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और 6 वर्षों से काम चल रहे रोशना-रांगामाटी ग्रामीण जलापूर्ति योजना को चालू कराने के मांग की है। कहा कि दोनों ग्रामीण जलापूर्ति योजना के नियमित रूप से चालू होने से क्षेत्र की पेयजल समस्या दूर होगी। जिप सदस्या ने बताया कि पत्र के आलोक में मंत्री के आप्त सचिव कपिल कुमार ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल गिरिडीह-02 को पत्र प्रेषित कर उक्त दोनों योजनाओं को चालू कराने की दिशा में सार्थक पहल करने के लिए कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...