भभुआ, नवम्बर 20 -- (पेज पांच) अधौरा और चैनपुर के पहाड़ी क्षेत्र के मिट्टी-मोरम पथ का पक्कीकरण करना, चैनपुर, चांद, अधौरा, भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय में बस पड़ाव का निर्माण, चारों प्रखंड में अंगीभूत महिला कॉलेज स्थापित करना, पहाड़ी क्षेत्र से गर्मी के दिनों में पशुपालकों का पलायन रोकना, सिंचाई और पेयजल का पुख्ता प्रबंध करना, अधौरा-भगवानपुर सड़क चौड़ीकरण कराने जैसे कई कार्य कराने की मंत्री से क्षेत्रवासियों को उम्मीदें हैं। मंत्री की चुनौतियां मंत्री मो. जमा खान के समक्ष मुंडेश्वरी धाम में रोप-वे का निर्माण कराने, एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का किसानों को मुआवजा दिलवाने, वन विभाग से एनओसी प्राप्त कर जंगल क्षेत्र में ग्रामीण सड़कों का पक्कीकरण कराने, जिले में उसना मिल स्थापित कराने, उद्योग स्थापित कराने, युवाओं के पलायन को रोकने, किसा...