सीवान, जून 18 -- सीवान। रघुनाथपुर प्रखंड के कड़सर पैक्स अध्यक्ष रविरंजन सिंह ने सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार से मुलाकात कर क्षेत्र में पीवीसी (प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक समिति) की आधारभूत संरचना निर्माण की मांग की है, जहां कोल्ड स्टोरेज व गोदाम आदि का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय किसानों को भंडारण व प्रसंस्करण की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। इससे उनकी आमदनी में वृद्धि होगी। मंत्री डॉ. प्रेम कुमार की मांग पर यथाशीघ्र आधारभूत संरचना निर्माण कराने का आश्वासन दिया। मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व पैक्स सदस्य भी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...