दरभंगा, नवम्बर 17 -- दरभंगा। दरभंगा सीट से लगातार छठी बार विधानसभा चुनाव जीतने पर मंत्री संजय सरावगी को श्ुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। रविवार को लोगों ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें शुभकामनाएं दी। मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि आप सभी का आभार। यह विजय आप सभी के विश्वास, प्रेम, सहयोग और जनसमर्थन विजय है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास तो पहले से ही हो रहा है, अब और तेज गति से विकास होगा। पुरानी योजनाएं गति पकड़ेंगी और नई योजनओं को भी जल्द शुरू किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...