दरभंगा, सितम्बर 10 -- बेनीपुर। मझौड़ा चौक के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता राम नारायण ठाकुर ने भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री संजय सरावगी का मिथिला की परंपरा के अनुसार स्वागत किया। इस दौरान मंत्री को पाग-चादर व माला पहनाया गया। उन्होंने मंत्री से बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के दलित-महादलित भूमिहीन लोगों को अधिक से अधिक पर्चा दिलवाने की मांग की। मौके पर गोविंद ठाकुर, मुनींद्र यादव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...