अयोध्या, जनवरी 2 -- पूरा बाजार,संवाददाता। ग्राम मडना निवासी ब्लॉक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह व गन्ना समिति के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह के तत्वाधान में बीस हजार कंबल व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन पांच तारीख को मडना में किया गया है। इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद व मंत्री दयाशंकर सिंह शिरकत करेंगे। प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष में पत्रकार वार्ता में बताया कि उनके पिता स्मृति शेष प्रभात सिंह के पुण्यतिथि पर विगत वर्षों की भांति लाभार्थियों को बीस हजार कंबल व विकासखंड पूरा बाजार के 54 ग्राम सभाओं में हाई स्कूल में सर्वोच्च अंक पाने वाले छात्र या छात्रा को सौ साइकिल, प्रशिक्षित महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए ग्यारह सिलाई मशीन व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता द्वारा चयनित छात्र -छात्राओं को शैक्षणि...