दरभंगा, अक्टूबर 17 -- लहेरियासराय। विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन गुरुवार को जिले में कुल 41 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। अब तक कुल उम्मीदवारों की संख्या 57 हो गयी है। कुशेश्वरस्थान (सु) विधानसभा क्षेत्र से अंजू देवी ने निर्दलीय, अतिरेक कुमार ने जदयू, शत्रुघ्न पासवान ने जन सुराज, बिरजू सदा ने निर्दलीय, गंगा पासवान ने निर्दलीय और जीवछ कुमार हजारी ने निर्दलीय नामांकन दाखिल किया है। गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र से श्याम सुंदर चौधरी ने निर्दलीय व डॉ. इफ्तेखार आलम ने जन सुराज पार्टी से नामांकन किया है। बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से प्रो. विनय कुमार चौधरी ने जदयू, अवधेश कुमार झा ने निर्दलीय, विद्यानंद राम ने वाजिब अधिकार पार्टी, प्रमिला झा ने भारतीय महासंघ पार्टी, इम्तियाज अहमद ने निर्दलीय, सिया लखन यादव ने ओपन पीप...