गंगापार, मई 15 -- सोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील परिसर में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। एमपी के मंत्री के खिलाफ कार्यवाही की मांग किया है। कांग्रेस के गंगापार अध्यक्ष अशफाक अहमद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मप्र के आठ बार के विधायक एवं मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरेशी पर विवादित बयान देकर सेना के साथ पूरे देश का अपमान है। उन्हें तत्काल मंत्री परिषद से बर्खास्त करने की मांग की गई। इस अवसर पर शरद उपाध्याय, इश्तियाक अहमद,राकेश पासवान,भोलानाथ तिवारी,भुल्लन पटेल, शादाब अहमद, विनोद तिवारी, छोटे लाल पटेल

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...