बांका, जुलाई 11 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि।। सरकार द्वारा श्रावणी मेले में देश-विदेश से आने वाले कांवरियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। श्रावणी मेला बिहार की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सेवा देना सबसे बड़ा धर्म है। हमें मिलकर इस मेले को बेहतर बनाना है। उक्त बातें गुरुवार को कांवरिया पथ में शिवभक्तों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लेने के दौरान सूबे की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कही। साथ में अररिया के सांसद प्रदीप सिंह एवं कटोरिया विधायक डॉ निक्की हेंब्रम भी मौजूद थीं। इस दौरान मुख्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से कटोरिया के दुल्लीसार स्थित पूर्णिया सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। सेवा शिविर आयोजनकर्ता पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, अध्यक्ष शंकर कुशवाहा ए...