पूर्णिया, जनवरी 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरस्वती पूजा बसंत पंचमी के अवसर पर राम रतनजी नगर रामबाग में हर वर्ष की भांति बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा आयोजित की गई जिसमें लेशी सिंह उपस्थित थी। इस मौके पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जदयू नेता रंजीत कुमार पासवान के पिता के स्मृति में यह पूजा हर वर्ष की भांति स्वर्गीय राम रतन जी पासवान जो कि बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी संयुक्त सचिव वित्त विभाग बिहार सरकार के पद से सेवा निवृत थे ।उनकी याद में की जाती है। साथ ही जदयू नेता रंजीत पासवान के आवास पर लेशी सिंह मंत्री बिहार सरकार उनके माता मंगला देवी एवं परिजनों से मिलकर माहौल को यादगार और ऐतिहासिक बनाई। इस अवसर पर समिति के कई सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...