मुजफ्फरपुर, नवम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर, वसं। तीसरी बार मंत्री बने मदन चौधरी से पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष और अब भाजपा नेता रंजीत सहनी ने मिलकर जिले की स्थिति पर चर्चा की। मंत्री के पटना स्थित सरकारी आवास पर हुई मुलाकात में रंजीत सहनी ने मुजफ्फरपुर में समाज कल्याण विभाग के काम को और बेहतर करने के सुझाव दिए। इस पर मदन सहनी ने हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस दौरान रंजीत सहनी ने समर्थकों संग मंत्री को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सम्मानित करनेवालों में जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, कुमारेश्वर, वीरेंद्र सहनी, गरीबन सहनी, उपेंद्र निषाद, सतीश निषाद, रामबाबू सहनी, सुनील कुमार चौधरी, पवन निषाद, चन्द्रमोहन थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...