पूर्णिया, नवम्बर 22 -- मीरगंज, एक संवाददाता। धमदाहा विधानसभा के जदयू विधायक लेशी सिंह को एक बार फिर मंत्री बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं समेत क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। गुरुवार को पटना गांधी मैदान में मंत्री लेशी सिंह के द्वारा पुनः मंत्री पद का शपथ लेते ही एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने एक दूसरे को बधाई दी एवं मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। पूर्व मुखिया नवल किशोर यादव, प्रमोद चौधरी, मृत्युंजय सिंह, कुमार वीरव्रत, त्रिपुर विजय सिंह,अशोक चौधरी, निखिल सिंह, सुनील सिंह, धीरेंद्र साह, नवीन कुमार, वेदानंद साह,मुनचुन साह,प्रवीण कुमार बबलू, रंजन कुशवाहा, वैजनाथ सिंह, चन्द्रशेखर सिंह आदि ने लेशी सिंह को मंत्री बनने पर बधाई दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...