गोपालगंज, नवम्बर 20 -- भोरे। जदयू प्रखंड अध्यक्ष बृंदा सिंह कुशवाहा ने स्थानीय विधायक सुनील कुमार के दोबारा मंत्री बनाए जाने पर हर्ष जताया है। उन्होंने कहा कि सुनील कुमार के मंत्री बनने से जिले और भोरे में विकास की गति तेज होगी। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि पिछले कार्यकाल में मंत्री ने स्कूलों के आधारभूत ढांचे के सुधार, शिक्षकों की बहाली और छात्र हित के कई कार्य किए थे। प्रखंड अध्यक्ष ने आशा जताई कि मंत्री अपने अनुभव और कार्यशैली से एनडीए के संकल्प को पूरा करने में योगदान देंगे। सकारात्मक बदलाव की जतायी उम्मीद भोरे। स्थानीय विधायक सुनील कुमार को फिर से बिहार का मंत्री बनाए जाने का भोरे प्रखंड के तीनों भाजपा मंडल अध्यक्षों में उत्साह है । भोरे मंडल अध्यक्ष मानकेश्वरदत्त राय, सिसई मंडल अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह तथा हुस्सेपुर मंडल अध्यक्ष विनो...