दरभंगा, अगस्त 12 -- हनुमाननगर। बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत डिहलाही पंचायत में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्र से शंभू दास के घर तक पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। इस सड़क की लागत छह लाख 85 हजार 400 एवं लंबाई 450 फीट है। इस दौरान मंत्री मदन सहनी ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हमारी सरकार निरंतर प्रयासरत है। आधारभूत संरचनाओं का सुदृढ़ीकरण, सुगम यातायात व्यवस्था और ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य हमारी प्राथमिकता है। इस अवसर पर हनुमाननगर प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष विपिन कुमार शाह, हनुमाननगर प्रखंड उपाध्यक्ष जेडीयू मुकेश पासवान, जिला युवा नेता सुभाष पासवान, 20 सूत्री सदस्य शंभू दास, मंजीत, विनय, मुनचुन, रामकुमार, रामदर्शन, र...