मुजफ्फरपुर, जून 29 -- कुढ़नी। राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक ( 2) विद्यालय परिसर में रविवार को पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि भवन निर्माण पर एक करोड़ 28 लाख 49 हजार रुपए खर्च होगा। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप सहनी, अमित कुमार, शैलेश साह, मुकेश पासवान, विनय पासवान, चुन्नू कुशवाहा, श्वेताभ कृष्ण, विभीषण पासवान, राधे सिंह, मनोज सिंह, प्रशांत पासवान, देव साह, दिलीप कुमार, विक्रम, सत्येंद्र पासवान, खुशबू कुमारी सिंह, लालबाबू पासवान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...