बिहारशरीफ, जून 28 -- रहुई, निज संवादाता। प्रखंड के हवनपुरा गांव में 11 लाख रुपये की लागत से समुदाय भवन का निर्माण कराया गया है। शनिवार को पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने इसका उद्घाटन किया। इससे पहले उन्होंने भवन का निरीक्षण किया और संवेदक को मोटर चालू करने व शौचालय का निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से स्थानीय लोगों की मांग थी। भवन बनने से लोगों में खुशी का माहौल है। इससे ग्रामीणों को शादी-ब्याह व अन्य समारोहों का आयोजन करने में काफी सहुलियत होगी। विधानसभा क्षेत्र में विकास का काम निरंतर जारी रहेगा। भवन के उपर एक मंजिल और बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की समस्याएं दूर करना उनकी पहली प्राथमिकता है। मौके पर राहुल कुमार, श्याम सिंह, महेश सिंह, शंभू सिंह, चंदन सिंह समेत दर्जनों ...