लखनऊ, अगस्त 1 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों में योग करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया जा रहा है। श्रावस्ती के भयापुरवा स्थित सर्वोदय विद्यालय की व्यायाम शिक्षिका अनुष्का प्रजापति इसके लिए विशेष प्रयास कर रही हैं। विद्यार्थियों को योग में दक्ष करने के साथ ही पिरामिड इत्यादि बनाकर उनके कौशल का प्रदर्शन किया जा रहा है। अनुशासन के साथ ही टीम भावना में काम करने के लिए उन्हें प्रेरणा मिल रही है। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरूण ने उन्हें बधाई दी और उम्मीद जताई कि वह ऐसे ही आगे भी प्रेरणादायक कार्य करती रहेंगी जिससे दूसरे विद्यालय भी सबक लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...