बांका, अक्टूबर 5 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने शनिवार को सम्राट अशोक भवन में विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया इसमें रेफरल अस्पताल के नये भवन का निर्माण, चंसार पोखर के सौंदर्यीकरण का कार्यारंभ आदि शामिल है। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें तीन मंत्रालयों की जिम्मेदारी मिली। इसमें अमरपुर के विकास के लिए उन्होंने सड़क, पुल, पुलिया, नहर, डांड, आहर, पइन आदि का जीर्णोद्धार किया गया। अमरपुर में तीस बेड के अस्पताल के नये भवन का निर्माण, राजपुर में मेडिकल कॉलेज के निर्माण की स्वीकृति तथा अमरपुर में निबंधन कार्यालय की स्थापना उनके ही प्रयास से हुआ है। उन्होंने कहा कि चंसार पोखर में सीढ़ी घाट एवं सौंदर्यीकरण का कार्यारंभ होगा। हालांकि इसका शिलान्यास पूर्व में ही मुख्यमंत्री नीतीश क...