दरभंगा, सितम्बर 27 -- जाले। क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री जीवेश कुमार ने शुक्रवार को दोघड़ा हाई स्कूल के मैदान में लोगों को राज्य सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने पथ निर्माण विभाग की ओर से लगभग 97 करोड़ की रुपए की राशि से स्वीकृत 32 किमी सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि दोघड़ा-वसंत, जाले साथी चौक से वसंत चन्दौना 12.55 किमी लंबी सड़क 29 करोड़ 92 लाख 75 हजार की लागत, जाले-जोगियारा-मकिया 7.793 किमी लंबी सड़क 23 करोड़ 10 लाख 63 हजार की लागत, नरौछ धाम से कछुआ (रामजानकी मंदिर) वाया कदम चौक 5.40 किमी लंबी सड़क 14 करोड़ 92 लाख 15 हजार की लागत, जाले-वसंत 3.443 किमी लंबी सड़क 14 करोड़ 77 लाख दो हजार की लागत और सिंहवाड़ा में एनएच-57 से अतरबेल वाया सिमरी तीन किमी लंबी सड़क 14 करोड़ आठ लाख 57 हजार से बनेगी। इन सड़कों की...