मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- कुढ़नी। पंचायत अंतर्गत वार्ड दस में सोमवार को पीसीसी सड़क का पंचायतीराज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने उद्घाटन किया। मंत्री ने बताया कि सड़क के निर्माण पर करीब पांच लाख की लागत आई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार स्मार्ट गांव के रूप में विकास को गति दे रही है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष रामस्वरूप सहनी, विजय कुमार वर्मा, राजीव रंजन कुमार, मुकेश पासवान, श्वेताभ कृष्ण, पप्पू कुमार, अमरनाथ साह, पुरुषोत्तम कुमार डब्ल्यू, पप्पू साह, विभीषण पासवान, दीनानाथ साह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...