लखीसराय, मई 20 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री और मुंगेर जिला प्रभारी मंटू सिंह पटेल के द्वारा सोमवार को मुंगेर से पटना लौटने के क्रम में सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाई गई। जद यू कार्यकर्ता और पैक्स अध्यक्ष अमृत भाई पटेल की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मंत्री का पटेल चौक पर भव्य स्वागत किया तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मंत्री ने सीएम नीतीश कुमार को विकास कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने पर धन्यवाद दिया। कमरूद्दीन अंसारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...