समस्तीपुर, जून 28 -- चकमेहसी। सूबे के सूचना व जनसंपर्क मंत्री सह स्थानीय विधायक महेश्वर हजारी शुक्रवार को चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर घाट पहुंचे। इस दौरान मंत्री ने बागमती नदी के नामापुर घाट पर दो जिले को जोड़ने वाली बन रही पुल निर्माण कार्य का जायजा लिया। वही नामापुर घाट के समीप बागमती नदी के कटाव स्थल का जायजा लेते हुए चल रहे कटाव रोधी कार्य को लेकर विभागीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। मौके पर जल संसाधन विभाग के एसी गणेश प्रसाद सिंह, सीओ शशि रंजन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...