मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- पारू। पर्यटन मंत्री डॉ. राजू कुमार सिंह ने नारायणी नदी पर 589 करोड़ की लागत से बननेवाले पुल का सोमवार को शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि पुल की लंबे समय से मांग हो रही थी। पुल के बन जाने से फतेहाबाद गांव का सारण जिले के तरैया प्रखंड के चंचलिया गांव से सीधा जुड़ाव हो जाएगा, फिलहाल फतेहाबाद से सारण जाने के लिए 49 किमी की दूरी तय करनी पड़ रही है। पुल के निर्माण होने से 10 किमी की दूरी हो जाएगी। पुल की लंबाई 2280 मीटर है। इस मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया बालदेव सहनी, डॉ. राजकुमार साह, रामेश्वर राम, बासुदेव राम, प्रमुख प्रतिनिधि विजय कुमार पासवान, उपप्रमुख प्रतिनिधि सुमन ठाकुर आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...