फरीदाबाद, मई 3 -- पलवल। खेल विभाग ने वर्ष में होने वाली राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का खेल कैलेंडर जारी किया है। इस कैलेंडर के जरिए खिलाड़ियों को पहले से ही प्रतियोगिताओं की जानकारी मिलेगी और वे प्रतियोगिताओं की अच्छे ढंग से तैयारी कर पाएंगे। खिलाड़ी राज्यस्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतने उपरांत राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाएंगे। खेल मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि 16 से 18 मई तक राज्य स्तरीय अखाड़ा दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह से छह से आठ जून तक स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 20 से 22 जून तक सीनियर स्टेट खेल महाकुंभ, 4 से 6 जुलाई तक स्टेट वॉलीबॉल प्रतियोगिता और 18 से 20 जुलाई तक स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 1 से 3 अगस्त तक स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता, 22 से 24 अगस्त तक स्टेट स्विमिंग प्र...