मुजफ्फरपुर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राजभूषण चौधरी ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गुरुवार को सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की ओपीडी से लेकर आईसीयू तक का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में इमरजेंसी में आमगोला के मरीज सुमन कुमार ने शिकायत की कि अस्पताल में सभी तरह की जांच नहीं हो रही है। इसपर मंत्री ने पूछा कि कौन सी जांच नहीं हो रही है। सुमन ने बताया कि सीरम यूरिया और सीरम यूरिक एसिड समेत कई जांच नहीं होती है। जांच के लिए निजी लैब जाना पड़ रहा है। मंत्री ने इसपर नाराजगी जाहिर की। इस पर अधीक्षक डॉ. बाबू साहब झा ने बताया कि केमिकल खत्म है, ऑर्डर दिया जा चुका है। मंत्री ने सबसे पहले ओपीडी का जायजा लिया और मरीजों से उनकी समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान ...