चाईबासा, अगस्त 4 -- चाईबासा। चाईबासा के गांधी मैदान में हर साल मीना बाजार का आयोजन किया जाता है। इस बार समाजसेवी स्वर्गीय जनार्दन यादव उर्फ घसिया यादव के स्मृति में मेला का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को मेले का उद्घाटन मंत्री दीपक बिरुवा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुक-बधिर स्कूल के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे। मेले का संचालक अभिषेक यादव उर्फ अंकित ने बताया कि इस बार भी विभिन्न प्रकार के स्टॉल व बच्चों के लिए भी आकर्षक झुले लगाए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...