जौनपुर, नवम्बर 25 -- खेतासराय। खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने श्री द्वारिका प्रसाद इंटर कालेज के संस्थापक और उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति रहे स्व.आरपी यादव तथा इनके दादा स्व.द्वारिका प्रसाद की प्रतिमा का रविवार की शाम एक साथ अनावरण किया। जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। मऊ के अपर जिला जज जनार्दन प्रसाद यादव, इनके पुत्र और चित्रकूट के सिविल जज अंशुमान यादव और रिटायर अपर जिला जज हरीश कुमार यादव ने राज्यमंत्री और विशिष्ट अतिथि लोक अदालत जौनपुर के न्यायाधीश प्रशांत कुमार का स्वागत किया। अध्यक्षता तेजमणि यादव और संचालन रामदेव यादव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...